कृषि में PhD कर जमीन-लीज पर लेकर शुरू की खेती:गन्ना 2-2 फीट दूरी पर बोया, बीच में सब्जी की फसल, डबल मुनाफा कमा रहे

Aug 4, 2025 - 10:04
 0  0
कृषि में PhD कर जमीन-लीज पर लेकर शुरू की खेती:गन्ना 2-2 फीट दूरी पर बोया, बीच में सब्जी की फसल, डबल मुनाफा कमा रहे
आज के दौर में जब युवा शासकीय नौकरियों को प्राथमिकता दे रहे हैं, कवर्धा में रैतापारा गांव के भेखराम चंद्रवंशी ने कृषि को अपनाकर मिसाल कायम की है। न सिर्फ चुनौतियों से लड़े बल्कि जीते और अब सफलता पूर्वक खेती करते हुए दूसरे किसानों को नवाचार सिखा रहे हैं। भेखराम ने बताया, 10वीं की पढ़ाई के बाद ही मैंने खेती को कॅरिअर बनाने की ठान ली थी। 11वीं में कृषि संकाय चुना। फिर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय से कृषि अर्थशास्त्र में पीएचडी की। पढ़ाई के दौरान खेती की लागत, उत्पादन और बाजार की स्थिति को गहराई से समझा। उनके पिता भी किसान हैं और 10 एकड़ जमीन है, लेकिन मैंने पुश्तैनी जमीन पर खेती करने के बजाय खुद 15 एकड़ जमीन लीज पर ली। पिता पारंपरिक तरीके से धान की फसल उगाते थे, ज्यादा मुनाफा नहीं होता था। मैंने आधुनिक तरीके से खेती शुरू की। हालांकि शुरुआत आसान नहीं थी। सबसे बड़ी चुनौती बीज की थी। कोरोना के कारण आवाजाही बंद थी, बीज नहीं मिल रहे थे। कई कंपनियों और बड़े किसानों से संपर्क किया लेकिन सफलता नहीं मिली। आखिर कुछ वैज्ञानिकों से संपर्क कर खुद बीज तैयार करने का फैसला किया। लीज की जमीन पर बीज तैयार किए। तार फैंसिंग, ड्रिप सिस्टम आदि साधन जुटाते हुए खेत को तैयार करने में 2 महीने लग गए। सबसे पहले गन्ने की खेती करते हुए नया प्रयोग किया। पारंपरिक तरीके के तहत ज्यादातर किसान डेढ़-दो फीट की दूरी पर गन्ना बीज बोते हैं। मैंने गन्ने के बीच 4 फीट की दूरी रखी। खाली जगह में धनिया, टमाटर और अन्य सब्जियां उगाईं। इससे गन्ना तैयार होने से पहले सब्जी की फसल मिल गई। प्रति एकड़ 2 लाख रुपए तक की कमाई हुई। साथ ही गन्ने की 700 क्विंटल पैदावार हुई। अब हर साल 7 से 8 लाख रुपए की कमाई हो रही है। भेखराम ने बताया, अब पंडरिया, बोड़ला, सहसपुर लोहारा सहित कई इलाकों से किसान सलाह लेने आते हैं। खुद अपने स्तर पर बीज तैयार करना भी सीख रहे हैं। भेखराम का कहना है, खुद बीज तैयार करके और साथ में अन्य फसलें भी उगाने की तकनीक का इस्तेमाल करके कम लागत में ज्यादा मुनाफा हासिल करना संभव है। क्योंकि मिश्रित खेती में गन्ने की फसल लगभग 11 महीनों में तैयार होती है। इससे पहले सब्जी फसल तैयार होने से किसान दोगुना लाभ ले सकते हैं। ------------------------------------------- आप भी किसान हैं और खेती में ऐसे नवाचार किए हैं जो सभी किसान भाइयों के लिए उपयोगी हैं, तो डिटेल व फोटो-वीडियो हमें अपने नाम-पते के साथ 9340931331 पर सिर्फ वॉट्सएप करें। ध्यान रखें, ये नवाचार किसी भी मीडिया में न आए हों।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0