गाड़ी जब्त करने पर यार्ड संचालक को धमकाया:पिता-पुत्र को दी जान से मारने की धमकी, तीन दिन से बंद है यार्ड का संचालन

Jul 28, 2025 - 19:28
 0  0
गाड़ी जब्त करने पर यार्ड संचालक को धमकाया:पिता-पुत्र को दी जान से मारने की धमकी, तीन दिन से बंद है यार्ड का संचालन
बस्ती में एक निजी कंपनी और बैंकों के समन्वय से यार्ड संचालित करने वाले पिता-पुत्र को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। यह मामला पुलिस अधीक्षक अभिनंदन तक पहुंच गया है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर निवासी रवि मिश्रा ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि तीन दिन पहले उनके यार्ड में एक निजी बैंक की ओर से किश्त बकाया होने के कारण एक चार पहिया वाहन जब्त कर लाया गया था। वाहन को यार्ड में खड़ा किया गया था। इसके बाद कुछ दबंग व्यक्ति वाहन को यार्ड से निकालने के लिए दबाव बनाने लगे। जब उनसे बैंक से रिलीजिंग आर्डर लाने को कहा गया तो उन्हें यह बात नागवार लगी। रवि ने बताया कि सबसे पहले उनके पुत्र आलोक मिश्र को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली। इसका ऑडियो रिकॉर्डिंग भी उन्होंने पुलिस को सौंपा है। धमकी देने वाले ने कहा कि "रिकॉर्डिंग कर लो, तुम्हें मारेंगे जरूर। पुलिस, चौकी, थाना भी तुम्हें नहीं बचा पाएगी।" अगले दिन रवि के मोबाइल पर भी एक दबंग व्यक्ति का फोन आया। जब वे बिना बैंक के रिलीजिंग आर्डर के गाड़ी छोड़ने पर सहमत नहीं हुए तो उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी गई। उन्हें कहा गया कि पिता-पुत्र सतर्क रहें और आलोक के पीछे दो लोग लगा दिए गए हैं। इस घटना के बाद पूरा परिवार सहम गया है। भय के कारण पिता-पुत्र दोनों यार्ड नहीं जा रहे हैं, जिससे पिछले तीन दिनों से यार्ड का संचालन ठप पड़ा है। एसपी ने इस मामले में प्रभावी कार्रवाई का निर्देश दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0