मोहनलालगंज में ट्रक चालक की मौत का खुलासा:अज्ञात वाहन से लगी थी टक्कर, सीसीटीवी फुटेज से मिले सबूत

Apr 25, 2025 - 22:47
 0  0
मोहनलालगंज में ट्रक चालक की मौत का खुलासा:अज्ञात वाहन से लगी थी टक्कर, सीसीटीवी फुटेज से मिले सबूत
मोहनलालगंज की यूपीएएल फैक्ट्री के सामने ट्रक चालक एहसान अंसारी की मौत अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से हुई थी। झारखंड के भूली थाना क्षेत्र के न्यू आजादनगर निवासी ट्रक चालक एहसान अंसारी सीमेंट की चादरें लोड करने के लिए फैक्ट्री आया था। पुलिस जांच में महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं। सीसीटीवी फुटेज में बुधवार सुबह एहसान अंसारी फैक्ट्री के बाहर पुलिया पर बैठे दिखाई दिए। घटनास्थल से मृतक की टोपी और एक चप्पल बरामद हुई है। पुलिया के पास एक कार का टूटा साइड शीशा और वाहन के रगड़ने के निशान भी मिले हैं। एसीपी रजनीश वर्मा के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हाइवे पर पैदल चलते समय किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से चालक की मौत हुई। मृतक का मोबाइल फोन अभी तक नहीं मिला है। पुलिस का मानना है कि दुर्घटना में फोन दूर जा गिरा होगा। मृतक के भाई शब्बू अंसारी ने अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात वाहन और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर झारखंड के लिए रवाना हो गए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0