कोटा में 30 से अधिक इलाकों में बिजली कटौती:बिजली लाइनों के मेंटेनेंस के चलते 3 से 4 घंटों का शटडाउन, शेड्यूल जारी

Jun 30, 2025 - 09:48
 0  0
कोटा में 30 से अधिक इलाकों में बिजली कटौती:बिजली लाइनों के मेंटेनेंस के चलते 3 से 4 घंटों का शटडाउन, शेड्यूल जारी
कोटा शहर की बिजली व्यवस्था का कार्य संभाल रही निजी बिजली कंपनी केईडीएल की ओर से लगातार शहर के अलग-अलग इलाकों में विद्युत लाइनों के रखरखाव का काम जारी है। इसी के चलते आज शहर के अलग अलग इलाके देवली अरब रोड, मानसरोवर,कर्बला छोटी मस्जिद में 3 से 4 घंटे की बिजली कटौती की जा रही है। इसी के चलते इलाके में शटडाउन लिया गया है। इन इलाकों में लिया गया विद्युत लाइनों के मेंटेनेंस के चलते 3 से 4 घंटे का शटडाउन सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक देवली अरब रोड, मानसरोवर, देवली अरब, गणेश नगर, अमृत धाम, शगुन विला, अश्विनी नगर, गणपति विहार, रिद्धि सिद्धि, आरके धाम, राधे विहार, लक्ष्मी विहार, मैरी कॉलोनी, धन पत राय कॉलोनी, गायत्री विहार 1,2,3, कौटिल्य नगर, नारायण विहार 1,2,3, कनक विहार,श्रीजी विहार इलाके की 4 घंटे की बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक सैय्यद चौक, पानी की टंकी, कर्बला छोटी मस्जिद के आसपास के इलाके की 4 घंटे की बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक महावीर नगर प्रथम, द्वितीय व तृतीय, सेंट्रल मेडिकल एरिया, संजय सामुदायिक भवन क्षेत्र, रंगबाड़ी सेक्टर 2, विश्वकर्मा नगर स्पेशल, पारिजात कॉलोनी, अजय आहूजा नगर, पुलिस चौकी क्षेत्र के पास उडिया बस्ती, रंगबाड़ी योजना, घरौंदा योजना, विनोबा भावे नगर, जनकपुरी हाउसिंग सोसाइटी, माला रोड, श्री नाथ रेजीडेंसी, श्याम वाटिका, नया गांव रोड और भदाना कृषि क्षेत्र इलाके में 3 घंटे की बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रेम नगर तृतीय, प्रेमनगर अर्फोडेबल योजना इलाके 4 घंटे की बिजली कटौती की जाएगी। दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक तलवंडी सेक्टर ए, बी और सी आंशिक, एसएफएस इलाकों में तीन घंटे की बिजली कटौती की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0