दिव्यांग युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या:पड़ोसी ने घर में घुसकर किया हमला; भाभी को भगाने का विरोध किया था

Jun 30, 2025 - 09:48
 0  0
दिव्यांग युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या:पड़ोसी ने घर में घुसकर किया हमला; भाभी को भगाने का विरोध किया था
दिव्यांग युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। उसके पिता गंभीर रूप से घायल हैं। आरोप है कि युवक के पड़ोसी अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। कहा जा रहा है कि दिव्यांग युवक ने अपनी भाभी को भगा ले जाने का विरोध किया था। यह पूरी घटना श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ इलाके की है। दिव्यांग मुकेश कुमार (25) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां और बहन के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। मृतक के पिता भी हमले में घायल हुए हैं। घटना अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर) के गांव 2 पीजीएम में रविवार रात करीब 10 बजे की है। समझाने के लिए बुलाया था घर मुकेश कुमार (25) के बड़े भाई रवि ने बताया- हमले के मुख्य आरोपी जगजीत सिंह का ममेरा भाई गौरी, करीब तीन महीने पहले उसकी (रवि) पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। इसी मामले को लेकर रविवार रात करीब 8 बजे मुकेश की मां ने समझाने के लिए जगजीत सिंह और उसकी मां छिन्दरपाल कौर को अपने घर बुलाया था। रवि ने बताया- बातचीत शांतिपूर्ण तरीके से हुई और दोनों वहां से चले गए। दो घंटे बाद ही रात करीब 10 बजे जगजीत सिंह अपने ममेरे भाई गौरी और 20-25 अन्य युवकों के साथ अचानक घर में घुस आया। चारपाई पर बैठे युवक को सिर पर मारी लाठी रवि ने बताया- हमले के समय मुकेश चारपाई पर बैठा नहाने की तैयारी कर रहा था। उसी दौरान हमलावरों ने अचानक लाठियों से उस पर हमला बोल दिया। एक लाठी सिर पर इतनी जोर से मारी गई कि मुकेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके साथ ही हमलावरों ने घर की महिलाओं व अन्य परिजनों पर भी लाठियों व पत्थरों से हमला किया। पुलिस पहुंची, एक आरोपी राउंडअप, बाकी फरार सूचना मिलते ही अनूपगढ़ थाने के एसएचओ ईश्वर जांगिड़ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल परिवार वालों को हॉस्पिटल भिजवाया। उन्होंने बताया कि घटना के दौरान घर के अंदर व बाहर ईंट-पत्थर बिखरे हुए मिले, जो हमले की संगठित तैयारी को दर्शाता है। पुलिस ने जगजीत सिंह के भाई बिट्टू को राउंडअप कर लिया है। अन्य हमलावरों की तलाश जारी है। पुलिस ने कई ठिकानों पर दबिश भी दी है। शव को सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है, जिसका पोस्टमॉर्टम सोमवार को किया जाएगा। हमले की जड़ पुरानी रंजिश में अनूपगढ़ एसएचओ ईश्वर जांगिड़ ने बताया- हमले की जड़ पुरानी रंजिश में है। घटना में लाठी, डंडे, ईंटों और पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है। मुकेश के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया जा रहा है। अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0