हांसी में बैटरी कारोबारी से 9.44 लाख धोखाधड़ी:ड्राइवर ने पैसे लेकर चोरी की बनाई झूठी कहानी, ट्रांसपोर्टर ने किया खुलासा

Apr 25, 2025 - 23:24
 0  0
हांसी में बैटरी कारोबारी से 9.44 लाख धोखाधड़ी:ड्राइवर ने पैसे लेकर चोरी की बनाई झूठी कहानी, ट्रांसपोर्टर ने किया खुलासा
हिसार जिले के हांसी में एक बैटरी कारोबारी के साथ 9.44 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ढाणी कुतुबपुर में बैटरी कंपनी पुलिस को दी शिकायत में हिसार के राजेश ने बताया कि ढाणी कुतुबपुर में उसकी ओली-वर पावर नामक बैटरी निर्माण कंपनी है। उसका माल अलग-अलग जगह जाता रहता है। 23 अप्रैल को उन्होंने पंजाब के फगवाड़ा में बैटरियां भेजी थीं। डिस्ट्रीब्यूटर ने माढा गांव के ड्राइवर वीरेंद्र को 9.44 लाख रुपए दिए। ड्राइवर को यह राशि कंपनी मालिक राजेश को देनी थी। गाड़ी गर्म होने पर होटल पर रुका ड्राइवर ड्राइवर 23 अप्रैल की रात को वापस आया। राजेश ने जब पैसों के बारे में पूछा तो उसने रास्ते में चोरी होने की बात कही। ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी गर्म होने पर वह एक होटल पर रुका था। गाड़ी को लॉक करके पानी डालने गया और लौटने पर पैसे गायब थे। राजेश का कहना है कि ड्राइवर ने यह बात छुपाए रखी, उसके पास ट्रांसपोर्टर का फोन आया, जिसने पूरी कहानी बताई। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस ड्राइवर के मुताबिक न तो गाड़ी का लॉक टूटा था और न ही शीशा। यह सुनकर राजेश को शक हुआ। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। राजेश ने बताया कि वीरेंद्र उनके नियमित ट्रांसपोर्टर का ड्राइवर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0