भाई की शादी के 02दिन पहले हादसे में युवक घायल:हाईवे पर लहराते हुए चला रहा था बाइक, खड़े ट्रक से टकराया

Jun 30, 2025 - 09:48
 0  0
भाई की शादी के 02दिन पहले हादसे में युवक घायल:हाईवे पर लहराते हुए चला रहा था बाइक, खड़े ट्रक से टकराया
पाली में एक 29 वर्षीय युवक हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराकर घायल हो गया। जिसे देर रात को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां परिजनों ने बताया कि दो दिन बाद ही युवक के छोटे भाई की 1 जुलाई को शादी है। इस हादसे से पूरा परिवार परेशान है। जैसलमेर जिले के साकड़ा गांव निवासी 29 साल का दिनेश पुत्र जगदीश बाइक लेकर रविवार रात को रोहट से पाली की तरफ आ रहा था। संभवत युवक नशे में था और बाइक को हाईवे पर लहराते हुए आ चल रहा था। यह देख जोधपुर से पाली की तरफ आ रहे पाली के बापूनगर विस्तार निवासी राजेश परमार ने युवक का वीडियो बना लिया और युवक को बाइक ढंग से चलाने को कहा ताकि हादसे का शिकार न हो लेकिन युवक बाइक को तेज गति से दौड़ते हुए ले गया और आगे चलकर खारड़ा टोल नाके के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा कर घायल हो गया। जिसे एम्बुलेंस से तुरंत उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका उपचार शुरू किया गया। हादसे में युवक के सिर में चोट आई। परिजनों ने बताया कि घायल युवक ट्रक ड्राइवर है और उसके छोटे भाई सुरेश की 1 जुलाई 2025 को शादी है। घर में शादी का माहौल है और यह हादसा होने से परिजन खासे परेशान है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0