धौलपुर में पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ दो अलग-अलग कार्रवाई की है। कोतवाली थाना पुलिस ने एक और जहां बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया हैं, तो वही अवैध पत्थर खनन के मामले में मनियां थाना पुलिस ने कार्रवाई की हैं। मनियां थाना पुलिस ने बिना नंबर के स्वराज ट्रैक्टर से 4-5 टन अवैध पत्थर जब्त किए हैं। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के नयापुरा मरहौली निवासी रामू (21) के रूप में हुई है। वह बिना रॉयल्टी और परमिट के अवैध रूप से पत्थर ले जा रहा था। धौलपुर एसपी सुमित मेहरड़ा और अतिरिक्त एसपी मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में मनियां थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 281, 303(2) बीएनएस और 4/21 एमएमडीआर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं दूसरी ओर कोतवाली थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मोरोली मोड़ से बजरी से भरे एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया हैं। कोतवाली पुलिस की कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसके खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया हैं।