पाली में कांग्रेसियों ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि:पहलगाम में आतंकी हमले में आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
पाली में शुक्रवार की शाम को शहर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित शहीद स्मारक पर कांग्रेस की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की। इस दौरान उन्होंने शहीद स्मारक पर कैंडल जलाकर हमले में शहीद हुए सैलानियों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीज दर्द ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कश्मीर में सैलानियों पर किए गए हमले की कांग्रेस घोर निंदा करता है और सरकार से अपील करता है कि आतंक फैलाने में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। क्योंकि आतंकवादियों की कोई जात या धर्म नहीं होता। वे मानवता के दुश्मन है। देश की सरकार इस मामले में सख्त से सख्त कदम उठाए। जिससे भविष्य में फिर कोई इस तरह की हरकत न करें। इस मौके पर पाली विधायक भीमराज भाटी, पीसीसी सदस्य महावीर सिंह सुकरलाई, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण कोठारी, वरिष्ठ नेता जब्बरसिंह राजपुरोहित, ब्लॉक अध्यक्ष जीवराज बोराणा, नेता प्रतिपक्ष हकीम भाई, महिला जिलाध्यक्ष ऐश्वर्या सांखला, सुमेरसिंह मनवार, मेहबूब टी, सेवादल जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी, जिला प्रवक्ता रफीक चौहान, अमराराम पटेल, मंडल अध्यक्ष अशोक गौड़, जीवराज चौहान, ओबीसी जिलाध्यक्ष गोविंद बंजारा, भैराराम गुर्जर, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष लाल मोहम्मद सिंधी, अजीज लीडर, विनोद मोदी, मोहन सिंह राजपुरोहित, दिलीप सिंह रावलवास, सज्जन बी राज, साबिर अशरफी, मासूम अली मेव, शहजाद शेख़, असगर कुरैशी, आमीन अली रंगरेज, मांगूसिंह दूदावत, जुगराज चौहान, कृष्णा सांसी, रमेश परिहार, हसन छीपा, सुनील रामावत, सतार पठान, दिनेश दवे, ताराचंद चंदनानी, रामचंद्र बुनकर, लक्ष्मण कच्छवाहा, चंद्रपाल सिंह राजपुरोहित, रतन चंदेल सहित सैकड़ों कांग्रेस जनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0