लूट के आरोपी को 15 साल बाद पकड़ा:पुलिस ने घोषित किया था 10 हजार का इनाम, स्पेशल टीम से मिले इनपुट के बाद हुई गिरफ्तारी

Jun 30, 2025 - 09:48
 0  0
लूट के आरोपी को 15 साल बाद पकड़ा:पुलिस ने घोषित किया था 10 हजार का इनाम, स्पेशल टीम से मिले इनपुट के बाद हुई गिरफ्तारी
भीलवाड़ा में आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की घर पकड़ के लिया पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं इसी के तहत सदर थाना पुलिस और स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए पिछले 15 साल से फरार एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। इस पर पुलिस ने 15 का इनाम भी घोषित किया था। यह था मामला सदर थाना प्रभारी कैलाश कुमार बिश्नोई ने बताया कि 18 फरवरी 2010 में परिवादी जगदीश प्रसाद पारीक के साथ आजाद नगर भीलवाड़ा में बाइक सवार दो युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी और इन अज्ञात युवकों क तलाश करते हुए आरोपी राजू उर्फ राजमल खटीक निवासी दौलतगढ़ को 25 फरवरी 2010 को गिरफ्तार किया था। 10 हजार का इनाम घोषित किया घटना में शामिल इसका साथी महावीर दास (34 ) पिता श्याम दास वैष्णव निवासी आसींद फरार था,जिसकी तलाश लगातार की जा रही थी। लंबा समय बीत जाने के बाद भी महावीर की कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई थी। इसी बीच इस पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था। इसकी तलाश में पुलिस द्वारा लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी। स्पेशल टीम की मदद से पकड़ा पुलिस ने टेक्निकल डाटा और स्पेशल टीम की मदद से इस फरार आरोपी महावीर पिता श्याम दास वैष्णव निवासी आसींद को गिरफ्तार कर लिया पुलिस इस से वारदात के संबंध में डिटेल इन्वेस्टिगेशन में लगी है। ये थे टीम में शामिल आरोपी को पकड़ने गई टीम में सदर थाना प्रभारी कैलाश कुमार, साइबर सेल एएसआई आशीष कुमार, एएसआई राजेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल, किशोर, कालूराम, कांस्टेबल गोपाल, पिंटू कुमार, चंद्रपाल, कमल किशोर शामिल रहे ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0