हनुमानगढ़ में 6000 से ज्यादा प्रेगाबलिन कैप्सूल जब्त:जंक्शन में 180 और पीलीबंगा में 5820 कैप्सूल के साथ दो आरोपी पकड़े

May 18, 2025 - 14:05
 0  0
हनुमानगढ़ में 6000 से ज्यादा प्रेगाबलिन कैप्सूल जब्त:जंक्शन में 180 और पीलीबंगा में 5820 कैप्सूल के साथ दो आरोपी पकड़े
हनुमानगढ़ पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में प्रतिबंधित नशीले प्रेगाबलिन कैप्सूल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जंक्शन थाना की एसआई चुकां के नेतृत्व में पुलिस टीम ने डीएवी स्कूल के पास से एक आरोपी को पकड़ा। गांव सतीपुरा निवासी रमेश पुत्र हंसराज के पास से 180 प्रेगाबलिन कैप्सूल बरामद किए गए। इस मामले की जांच एसआई गजेन्द्र शर्मा कर रहे हैं। दूसरी कार्रवाई पीलीबंगा थाना क्षेत्र में हुई। हैड कॉन्स्टेबल मदनलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक युवक को पकड़ा। आरोपी की पहचान पीलीबंगा के वार्ड 24, दुलमानी मंडी निवासी संदीप उर्फ गगू (19) पुत्र कुलवंत सिंह बाजीगर के रूप में हुई। उसके पास से 582 पत्तों में रखे 5820 प्रेगाबलिन कैप्सूल बरामद हुए। इस मामले की जांच एसआई सुमन को सौंपी गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0