युवा संगम रोजगार मेला संपन्न

Apr 26, 2025 - 00:18
 0  0
युवा संगम रोजगार मेला संपन्न

उमरिया मेला में 350 में से 182 युवकों को उपलब्ध कराया गया रोजगार फोटो 3 4 उमरिया 25 अप्रैल। जिला रोजगार अधिकारी अमन दुबे ने बताया कि रानीदुर्गावती सामुदायिक भवन में युवा संगम रोजगार मेला का आयोजन संपन्न हुआ। मेले में 350 बेरोजगार युवक , युवतियों ने पंजीयन कराया था जिसमें से 180 युवको , युवतियों का चयन विभिन्न कंपनियों में किया गया। मेला में प्रगति बायोटेक में 4, एमआरएफ टायर में 51, रिलायंस निप्पोन में 29, सागर मेनूफेक्रिंग में 25, रिलायंस निप्पोन में 29, एलआईसी उमरिया में 15, विनप्रेज इनफो मीडिया प्रायवेट लिमिटेड मैन पावर प्लेसमेंट सर्विस कंपनी में 32, एसबीआई में 12, मोबाइल पे में 14 बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया । इस अवसर पर जिला रोजगार कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी, युवक युवतियां तथा कंपनी के लोग उपस्थित रहे। कंपनी से आये लोगों व्दारा युवक युवतियो को अपनी कंपनी से संबंधित किए जाने वाले कार्यो की जानकारी प्रदाय की गई तथा उनकी योग्यता के अनुसार चयन किया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0