एनडीआरएफ द्वारा जनजातीय छात्रावास में आपदा प्रबंधन कार्यशाला आयोजित

छात्रों को सर्पदंश, सीपीआर और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने का दिया प्रशिक्षण

Apr 26, 2025 - 01:07
 0  1
एनडीआरएफ द्वारा जनजातीय छात्रावास में आपदा प्रबंधन कार्यशाला आयोजित

अनुसूचित जाति एवं जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित भदभदा स्थित अनुसूचित जाति एवं जनजातीय महाविद्यालय बालक छात्रावास में गुरुवार को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 11वीं बटालियन द्वारा आपदा प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता निरीक्षक श्री सत्यजीत सिंह ने की। इस अवसर पर एनडीआरएफ की प्रशिक्षित टीम ने छात्रावास के छात्रों और स्टाफ को आपदा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। प्रशिक्षकों द्वारा सर्पदंश, सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) और प्राथमिक उपचार की तकनीकों का अभ्यास कराया गया। कार्यशाला के दौरान बाढ़ और भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए मॉक ड्रिल भी आयोजित की गई, जिससे छात्रों को वास्तविक आपदा की स्थिति में सही प्रतिक्रिया देने का व्यावहारिक अनुभव मिला। कार्यशाला में काउंसलिंग अधिकारी श्री अमित कुमार अरजरिया ने उपस्थित छात्रों को आपातकालीन परिस्थितियों में सतर्क रहने की प्रेरणा दी और बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार करना है। कार्यक्रम के अंत में छात्रावास अधीक्षक श्री संजय गौतम ने एनडीआरएफ टीम का आभार व्यक्त किया और इस सहयोग के लिए उनका अभिनंदन किया।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0