पहलगाम हमले के खिलाफ पलवल में कैंडल मार्च:कांग्रेसियों ने दी मृतकों को श्रद्धांजलि; पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे

Apr 25, 2025 - 23:24
 0  0
पहलगाम हमले के खिलाफ पलवल में कैंडल मार्च:कांग्रेसियों ने दी मृतकों को श्रद्धांजलि; पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे
पलवल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल के नेतृत्व में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च मीनार गेट से आगरा चौक तक निकाला गया। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। करण सिंह दलाल ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों ने निहत्थे नागरिकों की हत्या की है। इस घटना से देश के लोगों में आक्रोश है। दलाल ने बताया कि सभी राजनीतिक दलों के सम्मेलन में फैसला हुआ है कि सरकार आतंकवाद को रोकने के लिए सख्त कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि यह देश का मुद्दा है और वे सरकार के साथ हैं। पाकिस्तान देश को आतंकवाद की आग में झोंकने की साजिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। सभी राजनैतिक दल सरकार के साथ हैं। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। सभी भारतीय मिलकर आतंकवाद का मुकाबला करेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0