सिरसा में पीएचसी का अधिकारियों ने किया निरीक्षण:ईंटों की गुणवत्ता में पाई कमी, घटिया सामग्री हटाने के दिए निर्देश

May 7, 2025 - 13:57
 0  0
सिरसा में पीएचसी का अधिकारियों ने किया निरीक्षण:ईंटों की गुणवत्ता में पाई कमी, घटिया सामग्री हटाने के दिए निर्देश
हरियाणा के सिरसा जिले के रानियां में स्थित खारियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीनीकरण कार्य में अनियमितताओं की खबरों के बाद पंचायती राज विभाग ने कार्रवाई की है। विभाग के उपमंडल अभियंता अंकुर गर्ग ने बुधवार को टीम के साथ पीएचसी का औचक निरीक्षण किया। एस्टीमेट के अनुसार किया कार्य वहीं निरीक्षण के दौरान चारदीवारी में प्रयुक्त ईंटों की गुणवत्ता में कमी पाई गई। अभियंता ने ठेकेदार को निम्न स्तर की सामग्री तुरंत हटाने के निर्देश दिए। सरकार ने नवीनीकरण कार्य के लिए 35 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। एसडीओ गर्ग ने बताया कि चारदीवारी में पुरानी ईंटों का प्रयोग एस्टीमेट के अनुसार किया जा रहा है। आवश्यकता के अनुसार नई ईंटें भी लगाई जा रही हैं। टीम समय-समय पर करेगी जांच उन्होंने स्पष्ट किया कि नवीनीकरण कार्य में विभागीय गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। विभाग की टीम समय-समय पर जांच करेगी। कार्य पूरा होने के बाद ही भुगतान किया जाएगा। पीएचसी भवन के नवीनीकरण के लिए ठेकेदार को दी गई समय सीमा 6 महीने बढ़ा दी गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0