हिसार में एक स्टांप विक्रेता से मारपीट के मामले में पूर्व जिला परिषद चेयरमैन राजेंद्र सूरा और दीपक सूरा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने इस मामले में धारा 115, 126, 3, 351 के तहत कार्रवाई की है। शिकायतकर्ता एडवोकेट राजकपूर बामल जिंदल चौक पर कुमार स्टांप पेपर के नाम से पब्लिक नोटरी का काम करते हैं। 24 अप्रैल को दीपक सूरा ने उनके आफिस से दो स्टांप पेपर खरीदे और शपथ पत्र टाइप कराया। दीपक ने बिना हस्ताक्षर वाले शपथ पत्रों को नोटरी करने को कहा। राजकपूर ने बिना हस्ताक्षर नोटरी करने से मना कर दिया। इसके बाद दीपक सूरा ने राजेंद्र सूरा का नाम लेकर धमकी दी और वहां से चला गया। आरोप है कि कुछ देर बाद दीपक और राजेंद्र सूरा डंडे लेकर आफिस में आए। दोनों ने राजकपूर पर थप्पड़, घूंसे और डंडों से हमला किया। इस दौरान वहां एडवोकेट राजेश मोर और स्टांप विक्रेता वीरेंद्र सिंहमार भी मौजूद थे। कांग्रेस नेता ने कहा-मुझे गालियां निकाली गई वहीं इस मामले में कांग्रेस नेता राजेंद्र सूरा ने बताया कि राजकपूर ने उनके साथ गाली-गलौच की। जब मैंने उससे गाली देने का कारण पूछा तो उसने राजनीतिक कारण गिनवाए। मैंने उसे समझाया मगर वह नहीं माना और जोर-जोर से चिल्लाते हुए गालियां देने लगा। अब गालियां तो नहीं सुनी जाती। इसके बाद झगड़ा बढ़ा। वहीं पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।