हांसी में गेहूं के फानों में लगी आग:20 एकड़ में फैले अवशेष राख, सोलर प्लेट और इंजन भी जला

Apr 25, 2025 - 23:24
 0  0
हांसी में गेहूं के फानों में लगी आग:20 एकड़ में फैले अवशेष राख, सोलर प्लेट और इंजन भी जला
हिसार के हांसी में शुक्रवार को गेहूं की कटाई के बाद खेतों में बचे फानों (अवशेष) में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और करीब 20 एकड़ क्षेत्र में फैले गेहूं के अवशेष जलकर राख हो गए। आग की चपेट में आकर खेत में लगे सोलर प्लेट और इंजन भी जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना सोरखी गांव की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग दोपहर के समय लगी और तेज हवा के चलते तेजी से फैलती गई। किसानों ने खुद आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन स्थिति बेकाबू होती देख तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सोलर प्लेट और ट्यूबवेल के इंजन भी जले गांव के किसान टेकराम ने बताया कि इस आगजनी से हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। आग से उसके खेत में लगा 7HP का पंप, सोलर प्लेट और ट्यूबवेल के इंजन भी जल गए, जिन खेतों में आग लगी, वहां किसान फसल की कटाई के बाद बचे फानों को खेत में साफ करने की तैयारी कर रहे थे। आग लगने के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि किसी ने लापरवाही से जलती बीड़ी या माचिस फेंकी होगी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी खेत में धस गई, जिसे पहले ट्रैक्टर से निकालने की कोशिश की गई। मगर बाद में जेसीबी की मदद से गाड़ी को बाहर निकाला गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0