विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर कार्यशाला का किया गया आयोजन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता हुए सम्मानित

शहडोल ! विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के प्रशिक्षण केन्द्र आईपीपी 06 कक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि विश्व मलेरिया दिवस का मुख्य उद्देश्य मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु प्रभावी क्रियान्वयन, जन-जागरूता विभिन्न स्तरों पर आयोजित कर लोगों को मलेरिया रोग के प्रति जागरूक करना है। उन्होनें कहा कि सतर्कता ही बचाव है इसके लिए हमे प्रचार-प्रसार के साथ-साथ अन्य सहयोगी विभाग जैसे महिला बाल विकास, पंचायत, ग्रामीण एवं शहरी विकास, नगरीय प्रशासन वन विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग आदि से समन्वय स्थापित कर मलेरिया उन्मूलन हेतु मिलकर प्रयास करना होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा की प्रचार-प्रसार हेतु माइकिंग, पम्पलेट्स, नाराअंकन, तथा सोशल मीडिया एवं स्थानीय चैनलो तथा समाचार पत्रों द्वारा सघन प्रचार-प्रसार किया जाये। आरोग्य केन्द्रों में आयोजित व्ही.एच.एन.डी. की बठकों में मलेरिया, गर्मी के मौसम में लू से बचाव के बारे में लोगो को समझाईस दी जायें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि स्कूल एवं महाविद्यालयों में भी विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए क्वीज कम्पीटीशन, पोस्टर निर्माण तथा रैली का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जायें। कार्यषाला मेें उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सीएमएचओ ने सम्मानित भी किया। इस अवसर डीटीओ डॉ. वाई के पासवान, षिक्षा विभाग के श्री जेपी गुप्ता, जनजातीय कार्य विभाग के श्री राजेंद्र तिवारी, जिला मलेरिया अधिकारी श्री एचपी नामदेव सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला उपस्थित था।
What's Your Reaction?






