संत सेन जी महाराज की जयंती उमरिया मे धूमधाम से मनाई गई

Apr 26, 2025 - 00:10
Apr 26, 2025 - 00:11
 0  1
संत सेन जी महाराज की जयंती उमरिया मे धूमधाम से मनाई गई

उमरिया 25 अप्रैल । भारतीय सेन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुखराज राठौर एवं मध्य प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश सेन के नेतृत्व में जिला उमरिया ने संत सेन जी महाराज की जयंती दो दिवसीय उत्सव के साथ मनाई गई । भारतीय सेन समाज के पदाधिकारियों द्वारा आयोजित शोभायात्रा में झांकियों के साथ मंगल भवन से प्रारंभ हुई जो विभिन्न मार्गाे का भ्रमण करते हुए मंगल भवन पहुंची । सायं काल सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस अवसर पर महराज दिव्यराज सिंह जूदेव विधायक सिरमौर , अपर कलेक्टनर शिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम बांधवगढ कमलेश नीरज, पार्षद त्रिभुवन प्रताप सिंह, राष्ट्रीय भारतीय सेन समाज महिलाप्रदेशाध्यक्ष साधना सारठे , सेन समाज के मध्य प्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान पंजाब और अन्य प्रदेशों से आए हुए समाज जन सम्मिलित हुए। सेन समाज के आराध्य गुरुदेव संत शिरोमणि श्री सेनजी महाराज की जयंती के अवसर पर हर वर्ष की भांति बांधवगढ टाइगर रिज़र्व में सेन समाज मेला का आयोजन किया गया। इस मौके पर सुबह 8 बजे से ताला गेट से प्रवेश प्रारंभ किया गया,जहां अधिकतम 100 लोगो की सेन समाधि तक जाने की अनुमति दी गई। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़,राजस्थान, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों से पहुंचे अनुयायियों ने जिप्सियो की मदद से ताला गेट से शेषशैय्या तक पहुंचे है।इस मौके पर एसडीएम मानपुर सहित पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन के तीन दर्जन के करीब अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद है।पर्यावरण के दृष्टिगत सिंगल यूज प्लास्टिक आदि पर प्रतिबंध लगाया गया था। सेन जयंती के अवसर पर दिव्यराज सिंह जूदेव जी के साथ साथ सेन समाज जनों ने बांधवगढ़ जन्मस्थली पहुंचकर आराध्य देव संत शिरोमणि सेन जी महाराज की प्राचीन प्रतिमा पर दूध, दही, जल से अभिषेक कर पूजन आरती की । दो दिवसीय सेन जन्म उत्सव में शामिल सभी समाज जन अतिथि श्रद्धालुओं का अनुज सेन एवं मनोज नापित ने आभार किया ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0