पहलगाम आतंकी हमले का पंचकूला में विरोध:कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि, बोली- केंद्र सरकार कार्रवाई करें

Apr 25, 2025 - 23:24
 0  0
पहलगाम आतंकी हमले का पंचकूला में विरोध:कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि, बोली- केंद्र सरकार कार्रवाई करें
पंचकूला में आज शुक्रवार शाम कांग्रेस पार्टी ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। मार्च में पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता, महिला प्रतिनिधि और युवा शामिल हुए। ये मार्च कालका के गांधी चौक से निकाला गया। कार्यकर्ताओं ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर 'आतंकवाद मुर्दाबाद' के नारे लगाए। पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने केंद्र सरकार से दोषियों को सख्त सजा देने और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस महिला प्रदेशाध्यक्ष सुधा भारद्वाज और पार्षद उजाला बख्शी ने आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की। जिला परिषद चेयरमैन सुनील शर्मा ने देश की सुरक्षा के लिए एकजुटता का आह्वान किया। वरिष्ठ नेता अजय सिंगला ने कहा कि यह हमला पूरे देश पर हमला है। कैंडल मार्च में पार्षद बनिंदर कौर, रेखा शर्मा, कृष्णा शर्मा, चंचल शर्मा और कई अन्य नेता मौजूद रहे। मार्च के अंत में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहने का संकल्प लिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0