कैथल में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत:झज्जर से अंबाला जा रहे थे, ट्रक से टकराई कार

May 7, 2025 - 13:57
 0  0
कैथल में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत:झज्जर से अंबाला जा रहे थे, ट्रक से टकराई कार
कैथल के गांव चंदलाना में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। युवक झज्जर के गांव धुलेडा से अर्टिगा गाड़ी में सवार होकर अंबाला के गांव बटेड़ी में शादी में जा रहे थे। जैसे ही वे नेशनल हाईवे 152 डी पर टोल प्लाजा के निकट पहुंचे तो सामने जा रहा एक ट्रक एकदम से लाइट वाहनों की लेने में आ गया। दो को चोटें लगी इससे उनके कर सीधी ट्रक के पीछे जा टकराई। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो को काफी चोटें लगी। घायलों को इलाज के लिए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। घटना बुधवार को सुबह करीब 9:00 बजे की है। दो को मृत बताया घटना की सूचना मिलते ही ढांड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों व घायलों को नागरिक अस्पताल कैथल में पहुंचाया। वहां पहुंचने पर दो युवकों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया व दो को इलाज के लिए पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। मृतक युवकों की पहचान 20 वर्षीय अजय व 21 वर्षीय रौनक के रूप में हुई है। ये सभी एक ही कर में सवार होकर अंबाला के गांव बटेड़ी जा रहे थे। ट्रक चालक के खिलाफ केस पुलिस ने मृतक अजय के पिता के बयान पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ढांड थाना के जांच अधिकारी बलजोर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी। मृतक व घायलों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर दो की मौत हो गई व दो घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। मामले में पुलिस ने मृतक अजय के पिता विकास की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की आगामी जांच कर रही है। उधर अजय के पिता विकास ने बताया कि वे दोनों युवक पढ़ाई पूरी करने के बाद घर पर ही रह रहे थे। अब एक रिश्तेदारी में शादी समारोह में जा रहे थे तो यह हादसा हो गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0