पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक, रेवाड़ी में जश्न:पूर्व सैनिक बोले- हर जख्म का बदला लेना जानती है सेना, कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहती

May 7, 2025 - 13:57
 0  1
पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक, रेवाड़ी में जश्न:पूर्व सैनिक बोले- हर जख्म का बदला लेना जानती है सेना, कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहती
पाकिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक के बाद हरियाणा के रेवाड़ी में भी जश्न का माहौल है। रेवाड़ी में पूर्व सैनिकों ने तिरंगे के साथ जश्न मनाया। पूर्व सैनिकों ने भारत माता के जयकारे के साथ ही भारतीय सेना जिंदाबाद के भी नारे लगाए। रेवाड़ी शहर में जगह-जगह जश्न का माहौल है। पूर्व सैनिकों के साथ ही आमजन भी खुशी मना रहा है। सेक्टर 3 स्थित हरियाणा परिवार पहचान पत्र के स्टेट ऑफिस में भी लड्‌डू बांटकर खुशी मनाई गई। हरियाणा परिवार पहचान पत्र के स्टेट कोऑर्डिनेटर सतीश खोला ने लड्‌डू बांटते हुए कहा कि देश की सेना पर हमें गर्व है। भारतीय सेना हर घटना का बदला लेना जानती है। रेवाड़ी शहर के रेजांगला पार्क में पूर्व सैनिकों ने खुशी मनाई। यहां पर पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के पदाधिकारी कैप्टन वीरसिंह और राजपाल ने कहा कि भारतीय सेना ने सदैव ही शौर्य का परिचय दिया है। हमेशा सेना के अदम्य साहस की बदौलत दुश्मन इधर झांकने की हिमाकत नहीं करता। सेना ने बार-बार बदला लेकर साबित किया है कि भारतीय सेना के जवान देश के लिए कुछ भी कर गुजरने को सदैव तैयार रहते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0