जींद में आज 5 जगह मॉक-ड्रिल:रात 7:50 मिनट से 8 बजे तक होगा ब्लैक-आउट, DC-SP ने की अपील :घरों की लाइट रखें बंद

May 7, 2025 - 13:57
 0  0
जींद में आज 5 जगह मॉक-ड्रिल:रात 7:50 मिनट से 8 बजे तक होगा ब्लैक-आउट, DC-SP ने की अपील :घरों की लाइट रखें बंद
हरियाणा के जींद में पांच जगहों पर मॉक ड्रिल की जाएगी। इसके बाद शाम 7:50 से लेकर 8 बजे तक 10 मिनट का ब्लैक आउट किया जाएगा। डीसी व एसपी ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि 10 मिनट तक घरों की लाइटें बंद रखें। जींद में मुख्यालय पर वीटा प्लांट, एचपी प्लांट, रेलवे जंक्शन, खटकड़ पावर प्लांट और सफीदों मिनी सचिवालय में मॉक ड्रिल करवाई जाएगी। इसमें सरकारी मशीनरी की क्षमताओं और तैयारियों को परखा जाएगा। डीसी व एसपी ने दी जानकारी इसे लेकर डीसी मोहम्मद इमरान रजा व एसपी कुलदीप सिंह ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि मॉक ड्रिल के लिए पांच जगहों का चयन किया गया है। शाम चार बजे मॉक ड्रिल होगी। इसके जरिए प्रशासनिक क्षमता चेक की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि यह केवल मात्र एक अभ्यास है। किसी तरह का पेनिक क्रिएट मत होनें दें। शाम तो सात बजकर 50 मिनट से लेकर 10 मिनट तक सभी अपने घरों की लाइट को बंद रखें। एमरजेंसी सेवाओं के लिए यह लागू नहीं होगा लेकिन जहां पर भी संभव हो, वहां पर लाइट बंद कर प्रशासन का सहयोग करें। स्ट्रीट लाइटें भी रखी जाएंगी बंद डीसी ने कहा कि मॉक ड्रिल अभ्यास को सफल बनाने के लिए सभी विभागों, सरपंच, पंच, वालंटीयर्स, एक्स सर्विसमैन का सहयोग लिया जा रहा है। सड़कों पर जहां नगर परिषद से लेकर ग्राम पंचायत व दूसरे विभागों की स्ट्रीट लाइटें हैं, उन्हें भी बंद रखा जाएगा। डीसी ने अपील की कि अगर ज्यादा जरूरी न हो तो सात बजकर 50 मिनट से 8 बजे तक अपने घरों में रहें। लाइट बंद रखें। अगर लाइट जलाना जरूरी है तो घर के खिड़की-दरवाजे अच्छी तरह से बंद कर दें, ताकि बाहर रोशनी नहीं आए। जिला प्रशासन ने जारी किए एमरजेंसी नंबर जिला प्रशासन द्वारा सूचना के आदान-प्रदान के लिए कंट्रोल रूम लैंडलाइन नंबर 01681-245206 है। पुलिस : 112 फायर : 101 एम्बुलेंस : 120 डीसी ने की ये अपील :

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0