कुरुक्षेत्र में ओवरस्पीड ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारी:भाई की मौत, बहन गंभीर घायल, स्कूल छोड़ने जा रहा था; आरोपी ड्राइवर फरार

Apr 25, 2025 - 23:24
 0  0
कुरुक्षेत्र में ओवरस्पीड ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारी:भाई की मौत, बहन गंभीर घायल, स्कूल छोड़ने जा रहा था; आरोपी ड्राइवर फरार
कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में जीटी रोड सर्विस लाइन पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों भाई-बहन स्कूल जा रहे थे। एक्सीडेंट के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से भाग गया। शाहाबाद की विधि के मुताबिक, उसका छोटा भाई कार्तिक उसे स्कूल छोड़ने के लिए स्कूटी पर लेकर जा रहा था। जैसे ही सर्विस लाइन के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर जा गिरे। कार्तिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विधि लहूलुहान हो गई। आरोपी ड्राइवर फरार एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों की मदद से विधि को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। थाना शाहाबाद के SHO सतीश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घर में मचा कोहराम कार्तिक की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। पोस्टमॉर्टम के बाद कार्तिक का शव उसके घर पहुंचते ही परिजनों चीख-पुकार मच गई। कार्तिक के पिता उमेश कुमार का पहले ही देहांत हो चुका है। अब बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0