सिरसा में सामान खरीदने जा रहे युवक की हत्या:हथियारबंद लोगों ने किया हमला, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

May 7, 2025 - 13:57
 0  0
सिरसा में सामान खरीदने जा रहे युवक की हत्या:हथियारबंद लोगों ने किया हमला, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
हरियाणा के सिरसा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 9 स्थित डिंग मोड़ चौक पर हथियारबंद लोगों ने एक युवक की हत्या कर दी। मृतक की पहचान पतली डाबर के रहने वाले 23 वर्षीय अमरीक सिंह के रूप में हुई है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लोग लेकर पहुंचे अस्पताल, रास्ते में मौत जानकारी के अनुसार अमरीक सिंह मोटरसाइकिल से घरेलू सामान खरीदने जा रहा था। इसी दौरान कुछ हथियारबंद लोगों ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद वह जमीन पर गिर गया। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को सिरसा के नागरिक अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मनरेगा मेट के रूप में था कार्यरत वहीं डॉक्टरों ने मृत घोषित कर शव को अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। मृतक अविवाहित था और पिछले कई वर्षों से मनरेगा मेट के रूप में कार्यरत था। उसका पिता गुरुद्वारा साहिब में पाठी हैं। वह अपने भाइयों में सबसे छोटा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर होगी आगामी कार्रवाई वहीं साथी युवक ने बताया कि जब मैं अमरीक को सिरसा अस्पताल ले जा रहा था, उसने बीच रास्ते में बताया कि मुझे दिनेश राज आंटी के लड़के ने मारा है। इस संबंध में डिंग मंडी थाना एसएचओ प्रदीप कुमार ने बताया कि मृतक अमरीक सिंह का पोस्टमॉर्टम होने के बाद ही पुष्टि हो पाएगी। जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया में डॉक्टर जुटे हुए है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0