45 डिग्री की तपन में श्याम भक्तों की आस्था:बोले- खाटूश्याम की कृपा से तपती धरती ठंडे रेत समान लग रही, नंगे पांव बाबा के चरणों तक पहुंचे
राजस्थान में पड़ रही अंगारों सी गर्मी और 45 डिग्री से ऊपर के तापमान के बावजूद बाबा श्याम के भक्तों की आस्था कम नहीं हुई है। रविवार को खाटूश्यामजी में भक्तों का सैलाब उमड़ा, जहां हजारों श्रद्धालु रींगस से खाटू तक नंगे पांव पदयात्रा करते हुए बाबा के दरबार पहुंचे। यह नजारा उस कहावत को साकार करता है कि सच्ची श्रद्धा और विश्वास के आगे हर मुश्किल बौनी हो जाती है। रविवार और स्कूल छुट्टियों का असर 16 मई से स्कूलों की छुट्टियों के बाद पहला रविवार होने के चलते खाटू धाम में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। श्री श्याम मंदिर कमेटी ने बिजली, पानी और छाया की समुचित व्यवस्था की, लेकिन भीषण गर्मी में भक्त जहां भी छाया मिली, वहां सुस्ताने को मजबूर हुए। इसके बावजूद, कुछ देर आराम के बाद वे फिर अपनी यात्रा शुरू कर देते। हीट वेव से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम खाटूश्यामजी के उप जिला अस्पताल में चिकित्सा विभाग ने भी लू, तापघात और हीट वेव से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। अस्पताल प्रभारी डॉ. गोगराज सिंह के नेतृत्व में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग वार्ड बनाए गए हैं। हीट वेव के मरीजों के लिए विशेष वार्ड तैयार किया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके और उन्हें हायर सेंटर रेफर करने की नौबत न आए। भक्त बोले- श्याम की कृपा से तपती धरती ठंडे रेत समान पदयात्रा कर रहे भक्तों का कहना है कि बाबा श्याम की कृपा से तपती धरती भी उनके लिए ठंडी रेत की तरह हो गई है। एक भक्त ने कहा- जब बाबा का आशीर्वाद है, तो गर्मी क्या, कोई तकलीफ मायने नहीं रखती। इस अटूट आस्था के चलते भक्त हर साल इस यात्रा को पूरा करने के लिए कठिन परिस्थितियों का सामना करने को तैयार रहते हैं। खाटूश्यामजी में यह दृश्य न केवल आस्था की ताकत को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि भक्ति के आगे प्रकृति की हर चुनौती छोटी पड़ जाती है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0