ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर पाली में निकाली तिंरगा रैली:तेज गर्मी में शहरवासियों के साथ पैदल चले दो मंत्री; तिरंगा लहराया, जयकारे लगाते चले

May 18, 2025 - 14:05
 0  0
ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर पाली में निकाली तिंरगा रैली:तेज गर्मी में शहरवासियों के साथ पैदल चले दो मंत्री; तिरंगा लहराया, जयकारे लगाते चले
ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी को लेकर पाली में रविवार सुबह तिरंगा यात्रा निकाली गई। रैली में मंत्री अविनाश गहलोत और जोराराम कुमावत सहित कई भाजपा नेता और आमजन बड़ी संख्या में शामिल रहे। तपती धूप भी रैली में शामिल लोगों का हौसला कम नहीं कर पा रही थी। हाथ में तिरंगा ध्वज लहराते हुए भारत माता के जयकारे लगाते हुए लोग पाली के शिवाजी सर्किल से रवाना हुए। तिरंगा रैली सूरजपोल चौराहा, अम्बेडकर चौराहा, गांधी मूर्ति होते हुए शहीद स्मारक पहुंचे। जहां शहीद स्मारक पर फूलमाला चढ़ाकर शहीदों को नमन किया। मंत्री बोले- घर में घुसकर मारेगा भारत इस दौरान मंत्री अविनाश गहलोत और मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा- देश सुरक्षित हाथों में है। भारत में आकर कोई आतंकी घटना को अंजाम देगा उसे किसी भी सूरत पर बख्शा नहीं जाएगा। जरूरत पड़ी तो आतंकियों को फिर से उनके घर में घुसकर मारेंगे। ताकि दोबारा हमारे देश की ओर कोई आंख उठाकर नहीं देख सके। तिरंगा यात्रा की झलकियां

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0