ड्राइवर को नींद की झपकी आने से भारतमाला एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक में स्कॉर्पियो घुस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो बेटे समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा जोधपुर के तिंवरी तहसील में चंडालिया गांव के पास शुक्रवार शाम करीब 7 बजे हुआ। ड्राइवर को आई नींद की झपकी ओसियां थानाधिकारी राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि भागवा (जालोर) निवासी परिवार जसोल माजीसा मंदिर से दर्शन कर ढेलाणा (लोहावट, जोधपुर) जा रहा था। इस दौरान हादसा हो गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा स्कॉर्पियो ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से हुआ। कार पूरी रफ्तार में थी और नींद की झपकी के चलते वह संतुलन खो बैठा, जिससे वाहन सीधे खड़े ट्रक में जा घुसा। दर्शन कर लौट रहा था परिवार घायलों और मृतकों की पहचान भागवा (जालोर) निवासी परिवार के रूप में हुई है। मृतक दंपती की पहचान मूलसिंह राजपूत(30) और उनकी पत्नी दरिया कंवर (27) के रूप में हुई है। हादसे में उनके बेटे अभिजीत सिंह (5), जितेन्द्र सिंह (9), भाई अजयपाल सिंह (24) और एक अन्य सदस्य तनु गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को जोधपुर रेफर किया, मृतकों के शव ओसियां भेजे गए हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। मृतकों के शवों को ओसियां उप जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया, वहीं गंभीर रूप से घायलों को जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में रेफर किया गया है। वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर जांच शुरू कर दी गई है।