रेलवे पटरी पर मिला बुजुर्ग का कुचला हुआ शव:चेहरा क्षतिग्रस्त होने से नहीं हुई पहचान, जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया

May 18, 2025 - 14:05
 0  0
रेलवे पटरी पर मिला बुजुर्ग का कुचला हुआ शव:चेहरा क्षतिग्रस्त होने से नहीं हुई पहचान, जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया
सोप थाना क्षेत्र से गुजर रही रेलवे लाइन पर रविवार सुबह एक बुजुर्ग का शव लहूलुहान हालात में मिला है। पुलिस ने शव को जिला मुख्यालय पर सआदत अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। सोप थाना प्रभारी घासी लाल मीणा ने बताया कि रविवार सुबह लोगों से सूचना मिली कि सोप पुलिस थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत आमली के गिर्राजपुरा (शाहपुरा) गांव के पास से गुजर रही रेलवे लाइन पर एक अज्ञात बुजुर्ग का शव ट्रेन की चपेट में आने के बाद कुचला हुआ पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया। घटना स्थल पर जूते की जोड़ी, पानी की बोतल मिली है। यह जूते और बोतल भी संभवत मृतक की है। पुलिस ने करीब एक घंटे तक उसकी शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन मौके पर शिनाख्त नहीं हुई। फिर शव को पुलिस पहले उनियारा अस्पताल और वहां से जिला मुख्यालय पर सआदत अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। मृतक के बाद धोती-कुर्ता पहने हुआ था। उसके पास किसी तरह का कोई दस्तावेज नहीं मिला है। मृतक की उम्र करीब 65-70 साल है। पुलिस ने पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। किसी को मृतक के बारे में जानकारी हो तो वह व्यक्ति थानाधिकारी सोप या पुलिस कंट्रोल नंबर 7023876421 ट्रोल रूम टोंक के नंबर 01432244400 पर सूचना दे सकता है। इनपुट: सुरेश नागर, सोप

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0