पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को दी श्रद्धांजलि:सर्व हिंदू समाज ने पाकिस्तान के झंडे जलाकर जताया विरोध

Apr 25, 2025 - 23:24
 0  0
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को दी श्रद्धांजलि:सर्व हिंदू समाज ने पाकिस्तान के झंडे जलाकर जताया विरोध
जिला मुख्यालय स्थित घंटाघर चौराहा पर सर्व हिंदू समाज द्वारा गत दिनों पहलगाम में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों के लिए श्रद्धांजलि सभा एवं विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इसमें बीजेपी के जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान समयत कई गणमान्य लोग शामिल हुए। इन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में दिवंगत हुए निर्दोष नागरिकों को कैंडल मार्च द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की और पाकिस्तान का झंडा जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान ने पहलगाम में हुई आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि लोगों का धर्म पूछकर उनकी हत्या करना आतंकवादियों की छटपटाहट है, इनको करारा जवाब मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिए गए पांचों कठोर निर्णयों से पाकिस्तान बौखलाहट स्थिति में आ गया है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान, पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन, प्रभु बाडोलिया, विष्णु शर्मा, राजेश शर्मा, शैलेन्द्र चौधरी, ओम पांडे, नीलिमा आमेरा, मनीष सिसोदिया, विनायक जैन, राधेश्याम चांवला, लोकेश गुप्ता, देवराज गुर्जर, तरुण टिक्कीवाल, रामचरण साहू, बीना छामुनिया, चरण सिंह चौधरी, बलवंत मराठा, पंकज पहाड़िया, विजय मलवानी, अंजली गुप्ता, अजय सांखला, हर्षिता जैन सहित अन्य मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0