लखनऊ में दीवान ने पिता-पुत्री को पीटा:सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना, लोगों में आक्रोश

Apr 25, 2025 - 22:47
 0  0
लखनऊ में दीवान ने पिता-पुत्री को पीटा:सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना, लोगों में आक्रोश
लखनऊ के कृष्णा नगर थाना में तैनात दीवान अजीत सिंह ने युवती व उसके बुजुर्ग पिता के साथ मारपीट की है। घटना जय जगत पार्क में हुई है। इसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना का कारण पार्क की बाउंड्री पर चढ़ रहे एक बच्चे को रोकना बताया जा रहा है। युवती ने बच्चे को बाउंड्रीवाल पर चढ़ने से रोका, तो दीवान अजीत सिंह आक्रोशित हो गए। सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि दीवान ने पहले युवती को थप्पड़ मारा। इसके बाद उसके बुजुर्ग पिता के साथ भी मारपीट की। पीड़ित परिवार ने दीवान अजीत सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अभी तक पुलिस विभाग की तरफ से दीवान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यह घटना यूपी पुलिस की छवि पर सवाल खड़े कर रही है। यूपी पुलिस जहां एक ओर मित्र पुलिस होने का दावा करती है, वहीं इस तरह की घटनाएं विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न लगा रही है। स्थानीय नागरिकों ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0