पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च:लखनऊ में लोगों ने दो मिनट का मौन रखा, आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई

Apr 25, 2025 - 22:47
 0  0
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च:लखनऊ में लोगों ने दो मिनट का मौन रखा, आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। श्री गुरुदेव जू कृपा सेवा समिति और जन संगठनों ने पारा थाना क्षेत्र के तिकुनिया से पुराना पारा थाना मणि महेश्वर मंदिर चौक तक मार्च का आयोजन किया। मार्च में शामिल लोगों ने मणि महेश्वर मंदिर पर मोमबत्तियां जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया। भाजपा नेता जितेंद्र सिंह जीतू ने देशविरोधी ताकतों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। आचार्य राजकुमार ने हमले में शामिल स्थानीय लोगों को सजा देने की मांग की। कार्यक्रम में शरद कुमार राय, मनीष कुमार विश्वकर्मा, के के पांडे, विजय कुमार शुक्ला, पंकज यादव, संजय सैनी और शिवांशु कुमार गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद के खिलाफ देश की एकजुटता का संदेश दिया और आतंकवादियों को पनाह देने वाले देशों पर कार्रवाई की मांग की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0