यूपी के IAS अफसर के बंद घर में चोरी:कुशीनगर में विशेष सचिव के घर के 7 कमरों के ताले टूटे, सामान बिखरा

Apr 28, 2025 - 09:31
 0  0
यूपी के IAS अफसर के बंद घर में चोरी:कुशीनगर में विशेष सचिव के घर के 7 कमरों के ताले टूटे, सामान बिखरा
कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र के ग्राम बगही में विशेष सचिव गृह मनोज राय के बंद घर में चोरी हुई है। चोरों ने घर के सात कमरों के ताले तोड़कर पूरा घर खंगाल दिया। घटना का पता तब चला जब पड़ोसियों ने शाम के समय घर का मुख्य दरवाजा खुला देखा। मनोज राय और उनके बड़े भाई शैलेंद्र राय अक्टूबर 2023 से घर नहीं आए थे। दोनों भाई वर्तमान में लखनऊ में तैनात हैं। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। क्षेत्राधिकारी तमकुही अमित सक्सेना ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच में पता चला कि चोरों ने हेक्साब्लेट से कमरों के ताले काटे हैं। अलमारी और बक्सों को भी खंगाला गया है। थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्र ने बताया कि चोरी गए सामान की जानकारी के लिए गृहस्वामी से संपर्क किया जा रहा है। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी। चोरी का समय और चोरी गए सामान की कीमत का आकलन गृहस्वामी के आने के बाद ही हो सकेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0