लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक डाला चालक की लापरवाही से हादसा हो गया। मौर्या नगर स्थित स्टेट बैंक के सामने लखनऊ-सीतापुर रोड पर यह घटना हुई।डाला (यूपी 32 पीएन 4604) ने पहले एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। इसके बाद विपरीत दिशा में जा रही कार (यूपी 32 एलएम 8064) से टकरा गया। शाम साढ़े पांच बजे हुई इस घटना में कार सवार महिला और मोटरसाइकिल चालक घायल हुए। हादसे के बाद हाईवे पर करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम में एम्बुलेंस समेत सैकड़ों वाहन फंस गए। पौन घंटे बाद थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर आवाजाही सुचारू करवाया। पुलिस ने डाला चालक को हिरासत में ले लिया।
कार चालक अजय गुप्ता ने बताया कि वह अपने भाई के इलाज के बाद निघासन, लखीमपुर खीरी लौट रहे थे। कार में उनके भाई, भाभी और एक साथी सवार थे। हादसे में अजय और उनकी भाभी को मामूली चोटें आईं। मोटरसाइकिल सवार अटरिया, सीतापुर निवासी ने बताया कि वह अपनी दिशा में जा रहा था। तभी डाला ने पीछे से टक्कर मार दी। उसके हाथ और पैर में चोटें आईं। सभी घायलों को रामसागर मिश्र संयुक्त चिकित्सालय में इलाज के बाद घर भेज दिया गया।