मेरठ में महिलाओं से मंगलसूत्र लूटने वाला बदमाश धरा:200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पहुंची पुलिस, साथी की तलाश जारी

Apr 28, 2025 - 09:31
 0  0
मेरठ में महिलाओं से मंगलसूत्र लूटने वाला बदमाश धरा:200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पहुंची पुलिस, साथी की तलाश जारी
मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में महिलाओं के मंगलसूत्र लूटने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान शिवम के रूप में हुई है, जो अपने साथी इमरान के साथ लूट की वारदातों को अंजाम देता था। 23 मार्च को रामनगर कॉलोनी की रहने वाली सुमनलता से बाइक सवार बदमाशों ने मंगलसूत्र लूट लिया था। घटना उस समय हुई जब वह शॉपिंग करके घर लौट रही थीं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी तक पहुंचने के लिए क्षेत्र के 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। बदमाश मोदीपुरम से करीब 10 किलोमीटर दूर कंकरखेड़ा आकर वारदात को अंजाम देता था। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि लूटा गया मंगलसूत्र उसने 72 हजार रुपए में बेच दिया था। पुलिस अब आरोपी के फरार साथी इमरान की तलाश में छापेमारी कर रही है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0