कुशीनगर के हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में उल्लेखनीय प्रदर्शन सामने आया है। टॉप-3 में से दो छात्र महाराजगंज जिले के निवासी हैं। जो कुशीनगर के स्कूलों में पढ़ते हैं। पहला स्थान कप्तानगंज के सच्चिदानंद इंटर कॉलेज के छात्र एजाज ने 96.17% अंकों के साथ प्राप्त किया। एजाज के पिता हारून अली मुंबई में मजदूरी करते हैं। उनकी मां शायदा खातून घर पर रहकर एजाज और उनकी बहन की देखभाल करती हैं। एजाज का बड़ा भाई गुजरात में प्राइवेट नौकरी करता है। एजाज का सपना इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने का है। दूसरा स्थान महाराजगंज जिले के बारीगांव की उजाला ने 96 % अंकों के साथ हासिल किया। उजाला के पिता राजेश सिंह किसान हैं। वह कुशीनगर के गौतम इंटर कॉलेज में पढ़ती हैं। स्कूल की प्रिंसिपल चंदा रणजीत सिंह के अनुसार, उजाला सिविल सेवा की तैयारी करना चाहती हैं। तीसरा स्थान भी कप्तानगंज के सच्चिदानंद इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया। दोनों टॉप स्कूल जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर कप्तानगंज क्षेत्र में स्थित हैं। जिले के टॉप थ्री रैंक पर कप्तानगंज सच्चिदानंद इंटर कॉलेज के आनंद कौशिक ने अपना कब्जा जमाया है। आनंद कौशिक भी मूलता महाराजगंज के बढ़वार के रहने वाले हैं और अपने एक रिश्तेदार के घर अग्ज्ञा गांव में रहते पढ़ाई करते है। आनंद के पिता सुदर्शन प्रसाद अपने इलाके में छोटी सी क्लीनिक चलाते हैं। जिससे परिवार का पालन पोषण होता है। 5 बहन और एक भाई में आनन्द सबसे छोटा है। पिता ने दो बहनों की शादी कर दिए। लेकिन तीन बहन और आनन्द की पढ़ाई अभी चल रही है। दो बहनों ने गोरखपुर में जीएनएम किया एक छोटी बहन कर रही। आनन्द अब IIT करना चाहते है।