कश्मीर में पर्यटकों की हत्या पर लखनऊ में श्रद्धांजलि सभा:सद्भावना पार्क में सैकड़ों नागरिकों ने जलाई मोमबत्तियां, शांति की प्रार्थना की

Apr 25, 2025 - 22:47
 0  0
कश्मीर में पर्यटकों की हत्या पर लखनऊ में श्रद्धांजलि सभा:सद्भावना पार्क में सैकड़ों नागरिकों ने जलाई मोमबत्तियां, शांति की प्रार्थना की
लखनऊ के विराट खंड-2 स्थित सद्भावना पार्क में कश्मीर के पहलगाम में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। नागरिकों ने मोमबत्तियां जलाकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। कार्यक्रम में रिज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष बी.पी सिंह, सचिव मीरा सिंह और संयुक्त सचिव राजीव मेहतानी मौजूद रहे। विराट खंड-1, 2, 3 और 4 से सैकड़ों नागरिक इस श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। कश्मीर में निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाना अमानवीय RWA अध्यक्ष बी.पी सिंह ने कहा कि कश्मीर में निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाना अमानवीय है। उन्होंने सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की। कार्यक्रम में मौजूद नीलम ने कहा कि कश्मीर की इस तरह की घटनाएं पर्यटकों को डराती हैं। साधना ने सरकार से हर भारतीय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की। श्रद्धांजलि सभा का उद्देश्य समाज में भाईचारे और शांति का संदेश था। नागरिकों ने ऐसी घटनाओं के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और दो मिनट के मौन के साथ हुआ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0