जालौन में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या:पत्नी और बच्चों के छोड़कर जाने से था परेशान, पुलिस जांच में जुटी

Apr 28, 2025 - 09:31
 0  0
जालौन में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या:पत्नी और बच्चों के छोड़कर जाने से था परेशान, पुलिस जांच में जुटी
जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के कोंच रोड स्थित नया पटेल नगर में सोमवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने वाले की पहचान अमीटा ग्राम के रहने वाले चंद्रशेखर कुशवाहा (40 वर्ष) पुत्र भगनाथ के रूप में हुई है, वह उरई कोतवाली क्षेत्र के नया पटेल नगर में रह रहा था। उसने पारिवारिक कलह से आहत होकर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की। जानकारी के अनुसार, चंद्रशेखर लंबे समय से पारिवारिक तनाव से जूझ रहे थे। बताया जा रहा है कि गृह कलह के चलते उसकी पत्नी बच्चों को लेकर कुछ समय पूर्व घर छोड़कर चली गई थी। पत्नी और बच्चों के चले जाने से चंद्रशेखर मानसिक रूप से काफी आहत थे और भीतर ही भीतर अवसाद से ग्रसित हो गए थे। इसी मानसिक पीड़ा के चलते उन्होंने यह दुखद कदम उठाया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना पर 112 पुलिस टीम, कोंच बस स्टैंड चौकी प्रभारी अभिलाष मिश्रा पुलिस टीम तथा फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक जांच पड़ताल शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य एकत्रित किए हैं, ताकि आत्महत्या के कारणों की पुष्टि की जा सके। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक विवाद और मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या का प्रतीत होता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पुलिस ने मृतक के परिजनों से भी पूछताछ शुरू कर दी है ताकि पूरे घटनाक्रम की सही जानकारी मिल सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0