कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बलरामपुर में विभिन्न संगठनों ने कैंडल मार्च निकाला। शुक्रवार शाम को सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक संगठनों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डीएवी इंटर कॉलेज से वीर विनय चौराहा तक मौन जुलूस निकाला। कार्यकर्ताओं ने मोमबत्तियां जलाकर आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान सपा सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव संजय तिवारी और जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव समेत कई नेता मौजूद रहे। विश्व हिंदू परिषद ने वीर विनय चौराहे पर आतंकी पुतले का दहन किया। विभाग मंत्री सुबीर श्रीवास्तव और जिलाध्यक्ष रामकृष्ण सिंह ने सख्त कार्रवाई की मांग की। गैसड़ी में समाजवादी आंबेडकर वाहिनी ने विधायक राकेश यादव के नेतृत्व में आंबेडकर तिराहे से वीर विनय चौराहे तक मार्च निकाला। मार्च में पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की गई। गैसड़ी नगर में सनातन जागृति मंच और हरैया सतघरवा में भी श्रद्धांजलि मार्च निकाला गया। समाजसेवी अक्षय श्रीवास्तव के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को नमन किया। इन सभी आयोजनों से स्पष्ट हुआ कि बलरामपुर की जनता आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। लोग सरकार से निर्णायक कार्रवाई की अपेक्षा कर रहे हैं।