बीकेटी सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत:दोनों के शवों का हुआ अंतिम संस्कार, मां-बेटी की स्थिति अब भी गंभीर

Apr 25, 2025 - 22:47
 0  1
बीकेटी सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत:दोनों के शवों का हुआ अंतिम संस्कार, मां-बेटी की स्थिति अब भी गंभीर
लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में सीतापुर रोड पर हुए सड़क हादसे में मृत पिता-पुत्र के शवों का शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम हो गया। दोनों का अंतिम संस्कार लखनऊ के बैकुंठ धाम में कर दिया गया। बरेली के सुभाषनगर साउथ सिटी पार्क के व्यवसायी विकास चंद्र हजेला (70) अपने परिवार के साथ अयोध्या दर्शन जा रहे थे। उनके साथ बेटे गौरव (40), बहू प्राची (37) और पौत्र अयान (7) थे। अर्टिगा कार (UP 25 DV 7737) इज्जतनगर निवासी अर्पित दीक्षित चला रहा था। गुरुवार सुबह करीब 6:30 बजे बीकेटी के देवरी रूखारा क्रॉसिंग के पास कार सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में विकास चंद्र और उनके बेटे गौरव की मौत हो गई। गौरव की बहन गरिमा ने बताया कि घायल प्राची और अयान को मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0