लखीमपुर में उलेमाओं ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे:कैंडल मार्च निकाला, मृतकों के परिवार को 50 लाख मुआवजे की मांग

Apr 25, 2025 - 22:47
 0  2
लखीमपुर में उलेमाओं ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे:कैंडल मार्च निकाला, मृतकों के परिवार को 50 लाख मुआवजे की मांग
लखीमपुर खीरी में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में मुस्लिम समाज ने एकजुटता दिखाई। जमीअत उलमा ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा। शहर इमाम मौलाना इसहाक ने कहा कि यह हमला न सिर्फ लोगों पर बल्कि पूरे देश पर हमला है। उन्होंने सरकार की आतंकवाद विरोधी रणनीति का समर्थन किया। संगठन ने मृतक के परिजनों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक मदद और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की। साथ ही घायलों के बेहतर इलाज और हमले में शामिल आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। एआईएमआईएम, शहर के उलेमा और मुस्लिम युवाओं ने हमदर्द तिराहे से मीनार मस्जिद तक कैंडल मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। जामा मस्जिद के पेश इमाम कारी इसहाक की अगुवाई में हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में मौलाना रईस नदवी, मोहिद्दीन खान, मोहम्मद युनुस, अब्दुल हन्नान समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0