संभल के थाना कैलादेवी क्षेत्र में एक नया विवाद सामने आया है। भाजपा पश्चिम के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल के भाई कपिल सिंघल के खिलाफ विवेचना बाधित करने का मामला दर्ज किया गया है। एसआई संदीप कुमार की रिपोर्ट के अनुसार, कपिल सिंघल ने सील की गई स्क्रैप फैक्ट्री में दीवार फांदकर प्रवेश किया। उन्होंने वहां सीसीटीवी कैमरे लगा दिए, जिससे विवेचना प्रभावित हुई है। यह मामला गांव रझेड़ा सलेमपुर स्थित कपिल सिंघल की स्क्रैप फैक्ट्री से जुड़ा है। 18 अप्रैल को कैलादेवी थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने फैक्ट्री को सील कर दिया था। फैक्ट्री में चोरी की कारों को काटने और बड़ी मात्रा में वाहन पार्ट्स मिलने की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई थी। एसटीएफ और हरियाणा पुलिस भी इस मामले में छानबीन कर रही है। पुलिस उन लोगों की तलाश में है जो चोरी के वाहन फैक्ट्री तक लाते थे। कपिल सिंघल का कहना है कि उन्होंने फैक्ट्री में सामान की सुरक्षा के लिए कैमरे लगाए हैं। उनका दावा है कि वे सील वाले हिस्से में नहीं गए और उनके पास सभी आवश्यक दस्तावेज हैं। एसपी कृष्ण बिश्नोई ने पुष्टि की है कि सील की गई फैक्ट्री में अवैध प्रवेश और विवेचना बाधित करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।