ठगी का मामला:शेयर में मुनाफे का झांसा देकर कारोबारी से 6.63 लाख ठगे

Aug 6, 2025 - 09:20
 0  0
ठगी का मामला:शेयर में मुनाफे का झांसा देकर कारोबारी से 6.63 लाख ठगे
चर्चित ब्रोकरेज फर्म के नाम से बनाया फर्जी लिंक राजधानी के एक कारोबारी से शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर 6 लाख 63 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई। कारोबारी को सोशल मीडिया पर चर्चित ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के नाम से लिंक आया। लिंक को टच करते ही कारोबारी एक ग्रुप में जुड़ गया। उसमें शेयर मार्केट में निवेश संबंधित जानकारी दी गई। फिर एक महिला का फोन आया और निवेश करने का झांसा दिया। कारोबारी ने अलग-अलग किश्त में पैसा निवेश किया। कारोबारी को एप में दोगुना मुनाफा दिखने लगा, लेकिन जब पैसे निकालने की कोशिश की तो फर्जीवाड़ा का पता चला। कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने ठगी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि हीरापुर निवासी राजेश साहू को सोशल मीडिया में मोतीलाल ओसवाल एकेडमी के नाम से लिंक आया। इसके जरिए राजेश एक ग्रुप में जुड़ गया। उसमें रोज 10 से लेकर 30 प्रतिशत तक प्रॉपर्टी का झांसा दिया जाता। कुछ लोग प्रॉपर्टी मिलने का भी मैसेज करते थे। तभी ग्रुप एडमिन मेघा का फोन आया। उसने निवेश संबंधित जानकारी देते हुए झांसा दिया कि उनकी कंपनी शेयर मार्केट निवेश की सबसे प्रतिष्ठित कंपनी हैं। इसमें निवेश करने पर मोटा मुनाफा होगा। राजेश ने ऑनलाइन ठगों के बताए खाते में अलग-अलग किश्त में 6 लाख 63 हजार रुपए निवेश किया। ठगों ने मोतीलाल ओसवाल का फर्जी एप डाउनलोड कराया। उसमें मोटा मुनाफा दिखने लगा। मुनाफा 12 लाख से ज्यादा पहुंच गया था। वह मुनाफा देखकर खुश हो गया। जब पैसा निकालने की कोशिश की तो निकाल नहीं पाया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0