मुस्लिम समुदाय ने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका:पहलगाम हमले के विरोध में बलरामपुर और सरगुजा में प्रदर्शन, कहा- सख्त कार्रवाई हो

Apr 25, 2025 - 23:00
 0  0
मुस्लिम समुदाय ने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका:पहलगाम हमले के विरोध में बलरामपुर और सरगुजा में प्रदर्शन, कहा- सख्त कार्रवाई हो
सरगुजा और बलरामपुर जिलों में मुस्लिम समुदाय ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद पहलगाम आतंकवादी हमले के विरोध में प्रदर्शन किया। रामानुजगंज में मुस्लिम समुदाय ने आक्रोश रैली निकाली और पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका। लखनपुर में मुस्लिम समुदाय ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दोनों स्थानों पर मुस्लिम समुदाय ने आतंकी हमले के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद रामानुजगंज में मुस्लिम समाज ने जामा मस्जिद से रैली निकाली। आतंकवादी हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए लरंग साय चौक पहुंचे और पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका। मुस्लिम समुदाय ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारे लगाए। आतंक फैलाने वालों पर हो सख्त कार्रवाई रामानुजगंज अंजुमन कमेटी के सेक्रेटरी मो. खालिक अहमद ने कहा कि इस तरह की घटनाएं किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जा सकती। आतंक फैलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो। हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। ऐसी घटनाएं हमारे देश की एकता और अखंडता को नहीं डिगा सकती। अंजुमन कमेटी के सदस्य जमरूद्दीन मंसूरी ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादियों के इस कायराना हरकत का मुस्लिम समाज कड़ा विरोध करता है। हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि आतंकवादियों के इस कायराना हरकत पर कड़ी और कठोर कार्रवाई हो। लखनपुर में मुस्लिम समुदाय का प्रदर्शन सरगुजा के लखनपुर में पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ मुस्लिम समुदाय ने प्रदर्शन किया। जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद के बाहर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। मुस्लिम समाज ने सरकार से मांग रखी है कि दोषियों को चुन-चुनकर मारा जाए। एक के बदले 1000 सिर चाहिए मौलाना हसन रजा ने कहा कि एक सिर के बदले 1000 आतंकवादियों का सिर चाहिए। हम ऐसी घटनाओं की निंदा करते हैं। जो बेगुनाह हैं, उनकी जान चली गई, उनका हिंदुस्तान बदला लेगा। कश्मीर का हर हिस्सा हमारा था, हमारा है और हमारा रहेगा। विरोध प्रदर्शन में रफीक खान ,हाफिज शाकीर अंसारी ,समीम खान जसीम खान शराफत अली, शानू खान, इनायत अंसारी,नुसरत खान इलाहीद खान साजिद खान, मतीन अख्तर सहित अन्य शामिल थे। ............................................. संबंधित खबर ... आतंकी हमले के विरोध में बैकुंठपुर बंद:मुस्लिम समाज ने रैली निकालकर जताया विरोध; दोषियों पर कार्रवाई की मांग कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में व्यापारियों ने अपनी दुकानें पूरी तरह से बंद रखीं। चेम्बर ऑफ कामर्स के आह्वान पर शुक्रवार को व्यापारियों ने स्वेच्छा से इस बंद में भाग लिया। वहीं, मुस्लिम समाज ने भी इस हमले के विरोध में आवाज उठाई है। अल रजा केयर फाउंडेशन के नेतृत्व में आयोजित रैली में समाज के लोगों ने कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की निगरानी में जांच की मांग की है। फाउंडेशन का कहना है कि इस बड़ी घटना के पीछे कई लोगों की संलिप्तता हो सकती है। इसलिए निष्पक्ष जांच के बाद सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। रैली में शामिल लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। यहां पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0