छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में जिला योजना समिति के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस. जयवर्धन ने डिप्टी कलेक्टर शिवानी जायसवाल को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है। समिति में कुल 10 सदस्य होंगे। इनमें से 8 सदस्यों का चुनाव होगा। नगरीय क्षेत्र से 1 और ग्रामीण क्षेत्र से 7 सदस्य चुने जाएंगे। चुनाव 2 मई 2025 को जिला पंचायत सूरजपुर के सभा कक्ष में होगा। नगर पंचायतों के निर्वाचित अध्यक्ष और पार्षद करेंगे मतदान नगरीय क्षेत्र से नगर पालिका सूरजपुर और जिले की सभी नगर पंचायतों के निर्वाचित अध्यक्ष और पार्षद मतदान करेंगे। ग्रामीण क्षेत्र से जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्य वोट डालेंगे। मतदान सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। नगरीय क्षेत्र का मतदान 12:30 से 1:00 बजे तक और ग्रामीण क्षेत्र का मतदान 1:00 से 1:30 बजे तक होगा। चुनाव परिणाम दोपहर 2 बजे घोषित किए जाएंगे। यह चुनाव छत्तीसगढ़ जिला योजना समिति अधिनियम 1995 और जिला योजना समिति निर्वाचन नियम 1995 के तहत कराया जा रहा है।