लोधिमा में रेशम विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा:शिवसेना ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कहा- सड़क किनारे अतिक्रमण से बढ़ा हादसे का खतरा

Apr 26, 2025 - 23:07
 0  0
लोधिमा में रेशम विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा:शिवसेना ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कहा- सड़क किनारे अतिक्रमण से बढ़ा हादसे का खतरा
सूरजपुर के ग्राम लोधिमा में रेशम विभाग की जमीन पर कुछ ग्रामीणों ने अवैध कब्जा कर लिया है। इस जमीन पर लोग अपना रोजगार चला रहे हैं। स्थानीय लोगों ने रेशम विभाग के अधिकारियों को कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अतिक्रमण से मार्ग पर आवागमन प्रभावित हो रहा है। इस रोड से ट्राला, ट्रक और बसें गुजरती हैं। दोपहिया वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पार्किंग स्थल की कमी के कारण वाहन सड़क किनारे खड़े किए जाते हैं। इससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। अतिक्रमणकारियों ने रेशम विभाग के पास लगे पेड़-पौधों की अंधाधुंध कटाई कर दी है। न तो वन विभाग और न ही रेशम विभाग ने इस पर ध्यान दिया है। इस मामले में शिवसेना जिला इकाई सूरजपुर ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने जल्द कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में शिवसेना जिला अध्यक्ष विष्णु वैष्णव, मोहन सिंह टेकाम, पिंकी पटेल और अन्य शिवसैनिक शामिल थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0