यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:शिव मंदिर में भगदड़, 2 की मौत, भाजपा विधायक ने सीसीटीवी ढकवाकर अधिकारी को पीटा, डिंपल पर मौलाना के बयान से सियासत
नमस्कार, आज की बड़ी खबर बाराबंकी से रही। यहां अवसानेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन के बीच भगदड़ मच गई। इसमें 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा... पहले टॉप 5 खबरें 1- बाराबंकी के अवसानेश्वर मंदिर में भगदड़, 2 की मौत, जलाभिषेक के दौरान करंट फैलने से हादसा, 29 घायल बाराबंकी के अवसानेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को भगदड़ मच गई। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, 29 लोग घायल हैं। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि रविवार रात 2.30 बजे जलाभिषेक के दौरान मंदिर परिसर में अचानक करंट फैलने से हादसा हुआ। भागने के दौरान लोग एक-दूसरे को कुचलते चले गए। पूरी खबर पढ़ें 2- अखिलेश बोले- लखनऊ से दिल्ली तक सुरंग खोदी जा रही, बांसुरी ने पूछा- डिंपल पर टिप्पणी मौन क्यों हैं? अखिलेश यादव ने संसद सत्र के बाद योगा का बिना नाम लिए कहा- लखनऊ से दिल्ली तक सुरंग खोदी जा रही। दिल्ली वालों को इसका पता नहीं है। वहीं, दिल्ली से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने पूछा- डिंपल पर की गई मौलाना की टिप्पणी पर अखिलेश मौन क्यों हैं? आखिर क्यों सपा इस पर चुप्पी साधे हुए है। क्या यह एक महिला सांसद का अपमान नहीं है? 3- डिंपल पर टिप्पणी से इकरा हसन भड़कीं, बोलीं- मौलाना धर्म का ठेकेदार नहीं, समाज से बाहर निकालो मेरठ के कैराना से सपा सांसद इकरा हसन डिंपल यादव पर की गई टिप्पणी पर भड़क गईं। उन्होंने मौलाना साजिद रशीदी की टिप्पणी पर कहा- एक महिला जनप्रतिनिधि, सबसे बड़ी पंचायत की सदस्य पर ऐसी टिप्पणी करना बेहद शर्मनाक है। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इनका सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए। ये कोई धर्मगुरु नहीं हैं, किसी धर्म के ठेकेदार नहीं हैं। पूरी खबर पढ़ें 4- मुरादाबाद में भाजपा विधायक ने CCTV ढकवाकर अधिकारी को पीटा, कुर्सियां फेंकीं, कांच तोड़े मुरादाबाद में भाजपा के शहर विधायक रितेश गुप्ता और उनके समर्थकों पर मंडी सचिव संजीव कुमार के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। मंडी सचिव ने बताया- शहर विधायक ने सोमवार को फोन करके मुझे गालियां दीं। फिर अपने समर्थकों के साथ कार्यालय में आ धमके और CCTV ढकवाकर मुझसे हाथापाई शुरू कर दी। कुर्सियां फेंक दी और कांच तोड़ दिया। पूरी खबर पढ़ें 5- ऐशन्या बोलीं- चिदंबरम जी आपके शब्द दुख दे रहे, भारत-पाक मैच पर BCCI शर्म करे पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या कांग्रेस नेता पी चिदंबरम पर भड़क गईं। उन्होंने कहा- मैं इन लोगों की मानसिक स्थिति को नहीं समझ पाती हूं। अपने देश में इतनी बड़ी घटना हुई। आप एक हिंदुस्तानी बनकर नहीं सोच पा रहे। बीसीसीआई को भी शर्म करनी चाहिए कि वो एशिया कप में पाकिस्तान के साथ इंडिया का मैच करवा रहा। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें 6- संजय निषाद बोले- हमारी पार्टी की टोपी पहनो, अपराधी डरेंगे, लगेगा ये योगी के मित्र का सिपाही है निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा- कार्यकर्ता निषाद पार्टी की टोपी लगाएं, रुमाल रखें और जय निषाद का नारा लगाएं तो अपराधी डर जाएंगे। वे फिर मार नहीं सकते। वे यह जान जाएंगे कि यह योगी-मोदी के मित्र संजय निषाद के सिपाही हैं। इनका कुछ करेंगे तो सत्यानाश हो जाएगा। वह एक कार्यक्रम में शामिल होने गोरखपुर के सहजनवां पहुंचे थे। पूरी खबर पढ़ें 7- जस्टिस वर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- आप जांच कमेटी के सामने क्यों पेश हुए सुप्रीम कोर्ट ने कैश कांड के आरोपी जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर सोमवार को सुनवाई की। पूछा- आप जांच कमेटी के सामने क्यों पेश हुए। क्या आपने पहले वहां से फैसला अपने हक में लाने की कोशिश की। दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस वर्मा ने उनके घर जले नकदी नोट मामले में इन-हाउस कमेटी की रिपोर्ट और महाभियोग की सिफारिश रद्द करने की अपील की है। पूरी खबर पढ़ें 8- मंत्री एके शर्मा का अपनी ही सरकार पर निशाना, लिखा- बिजली निजीकरण में सरकार की मंजूरी यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा बिजली अफसरों को निशाने पर लिए हुए हैं। तो दूसरी तरफ बिजली कर्मचारी भी मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोले हैं। बिजली कर्मचारी दक्षिणांचल और पूर्वांचल बिजली कंपनियों के निजीकरण और बेपटरी हुई बिजली व्यवस्था को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। शर्मा के समर्थकों ने यूपी सरकार पर हमला किया है। इसमें ऊर्जा मंत्री को निर्दोष बताया है। पूरी खबर पढ़ें 9- 24 साल बाद जुलाई में खुला रिहंद बांध का गेट, अमेठी कोतवाली में भरा पानी, अयोध्या में रामपथ डूबा सोमवार को लखनऊ गोंडा, अमेठी, बलिया, अयोध्या, प्रतापगढ़ सहित 10 जिलों में जोरदार बारिश हुई। अमेठी कोतवाली में पानी भर गया। 24 साल बाद जुलाई में रिहंद बांध ओवरफ्लो हुआ है। आज बांध का एक गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू की गई। ललितपुर के 5 डैम ओवरफ्लो हो गए हैं। माताटीला बांध के 20 गेट खोले गए हैं। अयोध्या में तेज बारिश से राम पथ पानी में डूब गया। पूरी खबर पढ़ें 10- सावन के तीसरे सोमवार पर शिवालयों में दर्शन करने पहुंचे भक्त, हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई सावन के तीसरे सोमवार पर प्रदेशभर के शिवालयों में लाखों भक्त दर्शन करने पहुंचे भक्त। बरेली और प्रयागराज में हेलिकॉप्टर से भक्तों पर पुष्पवर्षा की गई। वहीं काशी में आज सुबह से ही हजारों की संख्या में भक्त बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए कतारबद्ध हो गए। यहां 3 किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। भक्त 'हर-हर महादेव शंभू काशी विश्वनाथ गंगे के जयकारे लगाते नजर आए। 11- संभल में प्रधान रोते हुए बोला- दरोगा ने 100 पट्टे मारे, कहा- न लेट पा रहे न बैठ पा रहे संभल पुलिस के दरोगा ने प्रधान को थाने में बंदकर 100 पट्टे मारे, उसकी हालत खराब कर दी। पीड़ित प्रधान ना लेट पा रहा है और ना ही बैठ पा रहा है। मामला थाना हयातनगर क्षेत्र के गांव कमलपुर सराय का है। ग्राम प्रधान मेवाराम सैनी ने एसपी कृष्ण विश्नोई को प्रार्थना पत्र देकर दरोगा और एक अन्य पुलिसकर्मी पर आरोप लगाया हैं। वहीं, प्रधान पर महिला से अभद्रता का आरोप है। पूरी खबर पढ़ें 12- मथुरा में 6 साल की बच्ची की लाश मिली, मां के पास सोते समय लापता हुई थी मथुरा में मां के पास सो रही 6 साल की बच्ची शनिवार रात गायब हो गई थी। कोसीकलां थाना के नंदगांव रोड स्थित सर्विस रोड पर झुग्गी में परिवार के साथ बच्ची सोई थी। शनिवार रात 2 बजे मां जागी तो बच्ची गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी बच्ची का सुराग नहीं मिला। सोमवार सुबह 9 बजे बच्ची की लाश झोपड़ी से लगभग 20 मीटर दूर पानी भरे गड्ढे में उतराता हुआ मिला। पूरी खबर पढ़ें 13- प्रेमिका के पिता ने प्रेमी के दोस्त की हत्या की, सुलतानपुर में लड़की से मिलने पहुंचा था सुल्तानपुर में 16 साल के लड़के की हत्या कर दी गई। वह अपने दोस्त के साथ उसकी प्रेमिका के घर गया था। जहां लड़की के पिता ने चाकू से हमला कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई। वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लिया है। हमले में दो लड़के घायल हैं। घटना सुल्तानपुर के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के पलिया गोलपुर गांव की है। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है 14- मेरठ में डॉक्टर सोते रहे, मरीज की तड़प-तड़पकर जान निकल गई मेरठ के मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए पहुंचे मरीज की मौत हो गई। वह गाड़ी की टक्कर से घायल हो गया था। घरवाले उसे अस्पताल लेकर आए। यहां मेडिकल स्टाफ सो रहा था। उसे जगाने की कोशिश की, तो बहस करने लगा। डॉक्टर अपने केबिन में सो रहे थे। बड़ी मुश्किल से जगकर मरीज को देखा, लेकिन ठीक से ट्रीटमेंट नहीं किया। फिर सोने चले गए। पूरी खबर पढ़ें कल कैसा रहेगा मौसम 15- पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बारिश का अलर्ट 29 जुलाई को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी समेत पूर्वी यूपी के कई जिलों में जोरदार बारिश की संभावना है। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0