3 लाख की रंगदारी नहीं देने पर व्यापारी पर हमला:हापुड़ में गोदाम में घुसकर दो भाइयों को पीटा, एक आरोपी गिरफ्तार

Jul 28, 2025 - 19:28
 0  0
3 लाख की रंगदारी नहीं देने पर व्यापारी पर हमला:हापुड़ में गोदाम में घुसकर दो भाइयों को पीटा, एक आरोपी गिरफ्तार
हापुड़ के मदरसा रोड स्थित एक गोदाम में तीन लाख रुपये की रंगदारी न देने पर व्यापारी और उसके भाई पर जानलेवा हमला किया गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। पीड़ित आरिफ के अनुसार, उनका पशु अवशेष का गोदाम कमेले के सामने स्थित है। आरोपी हाजी अनवार, अबरार, उवेश उर्फ ओसी, शुएब, चमन, जमशेद और शौकत बीते कई दिनों से उनसे तीन लाख रुपये एकमुश्त और हर महीने पचास हजार रुपये की रंगदारी की मांग कर रहे थे। घटना की रात आरिफ अपने भाई सुहैल के साथ गोदाम में सो रहे थे। तभी आरोपी दो कार और एक स्कूटी से लगभग दस अज्ञात लोगों के साथ वहां पहुंचे और गोदाम का गेट पीटने लगे। गेट खोलते ही सभी आरोपी जबरन अंदर घुस आए और दोनों भाइयों के साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़ितों ने किसी तरह जान बचाकर बाहर निकलते हुए डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी हमलावर फरार हो चुके थे। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी उवेश उर्फ ओसी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली गई है। पीड़ित आरिफ की शिकायत पर पुलिस ने सात नामजद और करीब दस अज्ञात हमलावरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0