किसान 31 जुलाई तक करा सकते हैं अपनी फसल का बीमा

Jul 22, 2025 - 19:36
 0  0
किसान 31 जुलाई तक करा सकते हैं अपनी फसल का बीमा

अनूपपुर 22 जुलाई 2025/ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ फसलों के लिये बीमा पंजीयन प्रारंभ हो गया है। किसान अपनी खरीफ फसल का 31 जुलाई तक बीमा करा सकते हैं। खरीफ मौसम में सभी दलहन, तिलहन फसलों का 2 प्रतिशत प्रीमियम किसान को देना होगा। शेष प्रीमियम राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग अनूपपुर ने बताया है कि योजना के प्रावधान अधिसूचित क्षेत्रो में अधिसूचित फसले उगाने वाले बटाईदारो और कास्तकारो सहित किसान अपनी फसलो का बीमा कवरेज प्राप्त करने हेतु पात्र है। योजना सभी कृषको हेतु स्वैच्छिक रखी गई है। अल्पकालिक फसल ऋण प्राप्त करने वाले कृषको की फसलो का बीमा संबंधित बैंक द्वारा किया जावेगा। कृषक अपनी अधिसूचित फसलों का फसल बीमा अपने नजदीकी बैंक शाखा एवं कॉमन सर्विस सेन्‍टर के माध्‍यम से करा सकते है। अऋणी कृषक भू अधिकार पुस्तिका,आधार कार्ड, बुवाई प्रमाण पत्र, बैंक खाता की छायाप्रति ले जाकर अपना फसल बीमा करा सकते है। इस संबंध में जानकारी के लिये किसान कृषि रक्षक पोर्टल हेल्पलाइन नंबर 14447 पर संपर्क कर सकते हैं। उप संचालक ने कृषकों से अपील की है कि फसल बीमा का लाभ लेने के लिये अधिसूचित क्षेत्र में बोई गई अधिसूचित फसलों का बीमा अवश्य कराये। अधिक जानकारी के लिये कृषि विस्तार अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी या समीपस्थ बैंक शाखा एवं सीएससी सेन्टर से भी संपर्क किया जा सकता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
मनीष शुक्ला प्रधान सम्पादक