एक मई को मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के नाम कलेक्टर को देगें 21 सूत्री मांगपत्र मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ पत्रकारों के हितों के लिये सभी जिला मुख्यालयों में करेगा प्रदर्शन

Apr 26, 2025 - 21:55
Apr 26, 2025 - 21:56
 0  7
एक मई को मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के नाम कलेक्टर को देगें 21 सूत्री मांगपत्र  मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ पत्रकारों के हितों के लिये सभी जिला मुख्यालयों में करेगा प्रदर्शन

अनूपपुर / मध्यप्रदेश के सभी पत्रकारों के हितों को लेकर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ आगामी 1 मई श्रमिक दिवस के अवसर पर प्रांताध्यक्ष श्री शलभ भदौरिया के नेतृत्व में सभी जिला मुख्यालयों में मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के नाम कलेक्टर को 21 सूत्री मांग पत्र सौंपेगे। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज द्विवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रांताध्यक्ष श्री शलभ भदौरिया के निर्देशानुसार प्रदेश के अन्य जिलों की भांति शहडोल संभाग के शहडोल, अनूपपुर,उमरिया जिले में यहाँ निवासरत सभी प्रदेश ,संभाग एवं जिला पदाधिकारियो की उपस्थिति में अनूपपुर जिलाध्यक्ष राजेश पयासी, शहडोल जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह परिहार एवं उमरिया जिलाध्यक्ष चंद्रकांत द्विवेदी के नेतृत्व में संबंधित जिलों के कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगें। अनूपपुर जिले में कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली को एक मई को देने की तैयारी कर ली गयी है। इसे लेकर विगत दिवस अनूपपुर में आयोजित संभागीय बैठक में आवश्यक चर्चा की गयी है। शहडोल संभाग के अध्यक्ष अजीत मिश्रा ने सभी जिला अध्यक्षों से आग्रह किया है कि जिले में निवास रत सभी सम्मानित प्रदेश पदाधिकारी, सभी सम्मानित संभागीय पदाधिकारी और जिले के समस्त पदाधिकारी और सम्मानित सदस्यों को आमंत्रित करें और रैली के शक्ल में जिला कलेक्टर को यह ज्ञापन सौंपेगें। जिले के सभी पदाधिकारियो और सदस्यों से निवेदन किया गया है कि 1 मई को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट परिसर के सामने सोन नदी के तट पर शिव मन्दिर परिसर में एकत्रित होगें और यहाँ से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
मनीष शुक्ला प्रधान सम्पादक